भीमताल झील की जानकारी

दोस्तों हम इस पोस्ट में भीमताल झील के बारे में जानगे भीमताल भारत के उत्तराखण्ड राज्य के नैनीताल ज़िले में स्थित है भीमताल झील अपने सुन्दर दृश्य के लिये प्रसिद्ध है है जो की पर्यटकों के लिये आकर्षित केंद्र है भीमताल में झील के मध्य एक टापू पर मछलीघर बना है यह भी पर्यटक के लिये आकर्षित केंद्र है झील तट से टापू की दूरी 98 मीटर है भीमताल झील एक त्रिभुजाकर झील है। भीमताल के आकर्षण केंद्र है भीमताल झील, भीमताल झील एक्वेरियम, भीमेश्वर महादेव मंदिर, विक्टोरिया डैम हिडिम्बा, पर्वत वनखंडी आश्रम, नल दमयंती ताल, सैयद बाबा की मजार लोक संस्कृति संग्रहालय है

भीमताल झील किसके लिये प्रसिद्ध हैसुन्दर दृश्य के लिये प्रसिद्ध
पास का शहरभीमताल
लम्बाई1674 मीटर
अधिकतम चौड़ाई447 मीटर
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

भीमताल झील or भीमताल कैसे पहुंचें

एयरोप्लेन के द्वारा

भीमताल झील पंतनगर एयरपोर्ट की दूरी 58 कि.मी. है ।

ट्रेन द्वारा

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भीमताल झील की दूरी लगभग 22 कि.मी. है ।

सड़क के द्वारा

भीमताल नैनीताल से लगभग 22 किलोमीटर और भवाली से लगभग 11 किमी की दूरी पर है । भीमताल की दूरी हल्द्वानी से लगभग 28 कि.मी. है ।

[Frequently Asked Questions]

  1. भीमताल झील कहां है

    wikipedia के अनुसार , भीमताल झील उत्तराखंड राज्य के में नैनीताल जिले में भीमताल शहर में है और यह झील भीमताल शहर में 1,375 मीटर (4,511 फीट) की ऊंचाई पर स्थित हैं

  2. भीमताल झील किस राज्य में है

    भीमताल झील उत्तराखंड राज्य में है

  3. भीमताल झील किस जिला में है

    भीमताल झील नैनीताल जिला में है

  4. नैनीताल से भीमताल की दूरी कितना है

    नैनीताल से भीमताल की दूरी लगभग २२ किलोमीटर दूर है

Read Also –

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
चिलिका झील

Leave a Comment