गुगमल राष्ट्रीय उद्यान ( Gugamal National Park) | कैसे पहुंचे | किस जानवर के लिये प्रसिद्ध है & जानकारी |

गुगमल राष्ट्रीय उद्यान (Gugamal National Park) के बारे में 

इस पोस्ट में गुगमल राष्ट्रीय उद्यान के बारे में जानगे सबसे प्रमुख चीज़े जैसा की कब स्थापना हुआ गुगमल राष्ट्रीय उद्यान महाराष्ट्र का सबसे प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है भारत के टॉप राष्ट्रीय उद्यान में गुगमल राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी आता है तथा गुगमल राष्ट्रीय उद्यान की बेवस्था जैसा की देखने, और ठहरने की महाराष्ट्र सरकार ने बहुत अच्छी की।

स्थापना22 फेब्रुअरी 1974
क्षेत्रफल1673.93 किलोमीटर्स स्क्वायर 
पास का शहरअमरावती
राज्यमहाराष्ट्र
जिलाअमरावती
पास की नदीगङ्गा नदी और डॉलर नदी
पास का गांवसेमाडोह
किसके के लिए फेमस हैभिन्न प्रकार के प्लांट्स
महाराष्ट्र की राजधानीमुंबई
पास का रेलवे स्टेशनबडनेरा /अमरावती रेलवे स्टेशन
पास का एयरपोर्टनागपुर एयरपोर्ट
पास का बस स्टैंडचिखलदरा
किस नाम से जाना जाता हैगुगमल राष्ट्रीय उद्यान
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे   

कुछ जानकारी गुगमल राष्ट्रीय उद्यान के बारे में ( Some Information Of Gugamal National Park)


 

गुगमल राष्ट्रीय उद्यान (Gugamal National Park) अमरावती जिले में है तथा अमरावती जिला महाराष्ट्र राज्य में है तथा महाराष्ट्र राज्य भारत में है गुगमल राष्ट्रीय उद्यान खूबसूरती के मामले बहुत अच्छा है यहाँ पर हर साल लाखो प्रयत्न आते है और इस राष्ट्रीय उद्यान का लुप्त उठाते है यहाँ पर आप सफारी बुक करके इस राष्ट्रीय उद्यान का लुप्त उठा सकते है गुगमल राष्ट्रीय उद्यान में पेड़ की प्रजातियां बहुत पायी जाती है तथा गुगमल राष्ट्रीय उद्यान में हर पेड़ की प्रजातियां लगभग पायी जाती है इशलिये फेमस है


कैसे पहुंचे गुगमल राष्ट्रीय उद्यान ( How to reach Gugamal National Park)



अगर आप गुगमल राष्ट्रीय उद्यान कार या बस , ट्रैन या एयरोप्लेन से जाना चाहता है तो उसकी पूरी जानकारी नीचे दिया गया है

कार या बस से


अगर आप लोग कार से जाना चाहते है तो आप लोग गुगमल राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है जो पास का बस स्टैंड है यहाँ जहा पर कार को रोकर अन्दर नेशनल पार्क में जायगे वह से १.५ किलोमीटर की दूरी पर है


ट्रेन से


अगर ट्रेन से जाना चाहते है तो सभी लोग ट्रेन से बी जा सकते है जो पास का रेलवे स्टेशन है उस रेलवे स्टेशन का नाम है बडनेरा या अमरावती रेलवे स्टेशन है जिसकी दुरी गुगमल राष्ट्रीय उद्यान से ११० किलोमीटर है यहाँ से कार या बस के दवरा गुगमल राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है


एयरोप्लेन से


अगर आप से एयरोप्लेन से जाना चाहते है तो एयरोप्लेन से भी जा सकते है जो पास का एयरपोर्ट है उस एयरपोर्ट का नाम नागपुर एयरपोर्ट है यहाँ से गुगमल राष्ट्रीय उद्यान की दुरी ७० किलोमीटर है एयरपोर्ट से आप कार या बस के दवरा गुगमल राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है

Frequently Asked Question (FAQ)

  1. भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान पार्क कौनसा है

    भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान जिम कॉर्बेट है

  2. गुगमल राष्ट्रीय उद्यान किस लिये प्रसिद्ध है

    गुगमल राष्ट्रीय उद्यान भिन्न प्रकार के प्लांट्स के लिये प्रसिद्ध है

  3. गुगमल राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है

    गुगमल राष्ट्रीय उद्यान महाराष्ट्र राज्य में स्थित है

  4. गमगुल राष्ट्रीय उद्यान एंट्री फीस कितनी है

    गुगमल राष्ट्रीय उद्यान एंट्री फीस 30 रुपए से १५० रुपए है

  5. गमगुल राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है

    गमगुल राष्ट्रीय उद्यान अमरावती जिले में है

  6. गमगुल राष्ट्रीय उद्यान स्थापित कब हुआ था

    गमगुल राष्ट्रीय उद्यान स्थापित २२ फेब्रुअरी १९७४ (22 February 1974) को हुआ था

  7. गमगुल राष्ट्रीय उद्यान ( Gugamal National Park) कहा है

    गमगुल राष्ट्रीय उद्यान महाराष्ट्र राज्य में है

  8. गमगुल राष्ट्रीय उद्यान किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है

    गमगुल राष्ट्रीय उद्यान बंगाल टाइगर, इंडियन लेपर्ड के लिए प्रसिद्ध है तथा और भी जानवर पाये जाते है

  9. गमगुल राष्ट्रीय उद्यान खुलने का समय है

    गमगुल राष्ट्रीय उद्यान खुलने का 9 am से 6 pm है

  10. गमगुल राष्ट्रीय उद्यान में सफारी बुकिंग का कितने रुपए है

    गमगुल राष्ट्रीय उद्यान में सफारी बुकिंग का ६५०० रुपए है और एक सफारी में केवल ६ लोग जा सकते है

Leave a Comment