सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व (Satpura Tiger Reserve), कैसे पहुंचे ( How to Reach) किस के लिये प्रसिद्ध & जानकारी |

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व (Satpura Tiger Reserve)

इस पोस्ट में सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व ( Satpura Tiger Reserve) के बारे में जानगे सबसे प्रमुख चीज़े जैसा की कब स्थापना हुआ सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश का सबसे प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है भारत के टॉप राष्ट्रीय उद्यान में सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी आता है तथा मध्य प्रदेश राष्ट्रीय उद्यान की बेवस्था जैसा की देखने, और ठहरने की मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छी की।

स्थापना1981
क्षेत्रफल524 किलो मीटर
स्क्वायर
पास का शहरपिपरिया
राज्यमध्य प्रदेश
जिलाहोशंगाबाद
पास की नदी नर्मदा
पास का गांवपिपरिया
किसके के लिए फेमस हैबंगाल टाइगर
मध्य प्रदेश राजधानीभोपाल
पास का रेलवे स्टेशनइटारसी
रेलवे स्टेशन
पास का एयरपोर्टभोपाल
एयरपोर्ट
पास का बस स्टैंडपचमढ़ी
किस नाम से जाना जाता हैसतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे   

(Frequently Asked Questions)

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व किस जिले में है

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व होशंगाबाद जिले में है

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व किस राज्य में है

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व मध्य प्रदेश राज्य में है

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के सबसे पास का रेलवे स्टेशन का क्या नाम है

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के सबसे पास के रेलवे स्टेशन का नाम इटारसी
रेलवे स्टेशन है

 भारत के अन्य नेशनल पार्क और टाइगर रिज़र्व

1. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 2. पेंच टाइगर रिज़र्व 3. कान्हा नेशनल पार्क 4. गुगमल राष्ट्रीय उद्यान 5. सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व 6. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

Leave a Comment