गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (Gangotri National Park), कैसे पहुंचे, किस जानवर के लिये प्रसिद्ध है & जानकारी |


गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (Gangotri National Park)


इस पोस्ट में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान ( Gangotri National Park) के बारे में जानगे सबसे प्रमुख चीज़े जैसा की कब स्थापना हुआ गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड का सबसे प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है भारत के टॉप राष्ट्रीय उद्यान में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी आता है तथा गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान की बेवस्था जैसा की देखने, और ठहरने की उत्तराखंड सरकार ने बहुत अच्छी की।

स्थापना1989
क्षेत्रफल2390 किलोमीटर्स स्क्वायर 
पास का शहरउत्तरकाशी
राज्यउत्तराखंड
जिलाउत्तरकाशी
पास की नदीगंगा नदी
पास का गांवउत्तरकाशी
किसके के लिए फेमस हैग्लैसिअल ‘की वजह से
उत्तराखंड राजधानीदेहरादून
पास का रेलवे स्टेशनदेहरादून
रेलवे स्टेशन
पास का एयरपोर्टजॉली ग्रांट एयरपोर्ट
पास का बस स्टैंडगौरीकुंड
किस नाम से जाना जाता है गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे   

 [Frequently Asked Questions]


  1.  गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान ( Gangotri National Park) पार्क प्रसिद्ध कैसे है ?

     गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान ग्लैसिअल लिए प्रसिद्ध है।

  2. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान से होकर कौन सी नदी बहती है।

    गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान से होकर गंगा नदी नदी जाती है

  3. सबसे पुराना नेशनल पार्क कौनसा है।

    भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क कॉर्बेट नेशनल पार्क है

  4. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान का खुलने का समय क्या है

    गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान खुलने का समय मई से अक्टूबर तक है

  5. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में एंट्री फीस कितनी है

    गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में एंट्री फीस 150 रुपए पर व्यक्ति हैऔर बिदेश व्यक्ति के लिए 150 रुपया है

  6. गंगोत्री नेशनल पार्क किस राज्य में है

    गंगोत्री नेशनल पार्क उत्तराखंड राज्य में है

  7. गंगोत्री नेशनल पार्क किस जिला में है

    गंगोत्री नेशनल पार्क उत्तरकाशी जिला में है जो की उत्तराखंड राज्य में है

Leave a Comment