इस पोस्ट सबसे पहले हम बात करगे गिर राष्ट्रीय उद्यान ( Gir National Park) के बारे में सबसे प्रमुख चीज़े कब स्थापना हुआ और बहुत से जानकारिया जो टेबल में दिया गया है।
स्थापना | 1965 |
क्षेत्रफल | 1412 स्क्वायर किलो मीटर |
पास का शहर | वेरावल |
राज्य | गुजरात |
जिला | जूनागढ़ |
पास की नदी | हिरन,सरस्वती , दतार्दी , शिंगोड़ा , मछुन्दरी , घोडावादी और रावल |
पास का गांव | जल्द ही अपडेट करें |
किसके के लिए फेमस है | बंगाल टाइगर |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
गुजरात की राजधानी | गांधीनगर |
गिर नेशनल पार्क का इतिहास ( History Of Gir National Park)
अगर हम गिर नेशनल पार्क की इतिहास का बात करे तो गिर नेशनल पार्क का स्थापना १९६५ में हुआ था जैसा की हम लोग अपने इतिहास थोड़ा देखे तो पहले जो राजा हुऐ करते वह शिकार के शौक़ीन थे जिसे यह प्रथा चलती आयी फिर उसके बाद अंग्रेज़ आये और उनका भी यही प्रथा थाः जानवर का शिकार करना जिससे देश में जानवर की सख्या कम होती गयी। जायदातर शेरो की सख्या कम होती गयी फिर शेरो के बचाओ और जानवर के बचाव के लिये नेशनल पार्क बनाये गये।
कैसे पहुंचे गिर नेशनल पार्क ( How to reach Gir National Park)
बस और कार के दवारा
अगर आप गिर नेशनल पार्क जाना चाहते है बस या कार के दवारा तो आप लोगो को सबसे पहले गुजरात स्टेट में आना होगा फिर उसके बाद वहां से गिर नेशनल पार्क जिस जिले में है वहां के लिये चलना होगा , गिर नेशनल पार्क जूनागढ़ जिले में है उसके बाद गिर नेशनल पार्क के सबसे पास वाला शहर के लिये निकलना होगा जो पास का शहर है वह वेरावल है
ट्रेन के द्वारा
जूनागढ़ और वेरावल गिर नेशनल पार्क के सबसे पास के रेलवे स्टेशन है जूनागढ़ और वेरावल रेलवे स्टेशन और गिर नेशनल पार्क के बीच की दूरी ८० या ७२ किलो मीटर है अगर आप दिल्ली या किसी दुशरे शहर में रहते है और गिर नेशनल पार्क आना चाहते है वो भी ट्रेन के द्वारा तो आप अपने बय्वस्था के अनुसार आप जूनागढ़ और वेरावल रेलवे स्टेशन आयिए वहा से बस या कार के द्वारा वेरावल शहर जाये वहा से गिर नेशनल पार्क थोड़ी दुरी पैर है
एयरोप्लेन के द्वारा
अगर आप गिर नेशनल पार्क एयरोप्लेन से जाना चाहते है अगर आप दिल्ली से फ्लाइट ज्वाइन करते है वहा से बहुत से फ्लाइट राजकोट के लिये आती है तो आपको राजकोट या केशोद एयरपोर्ट पैर जाना होगा तथा राजकोट और गिर नेशनल पार्क की बीच की दूरी ७० किलोमीटर है तथा केशोद और गिर नेशनल पार्क के बीच की दूरी १६० किलोमीटर दूरी पैर है फिर वहां से बस या कार के दवरा वेरावल शहर आना होगा वेरावल शहर के पास में गिर नेशनल पार्क है
(Frequently Asked Questions)
-
क्या गिर नेशनल पार्क जाना सुरक्षित है ?
हा, गिर नेशनल पार्क जाना बिलकुल सुरक्षित है यहाँ पर आप सफारी बुक करके पूरा नेशनल पार्क देख सकते है
-
गिर नेशनल पार्क किस लिये प्रसिद्ध है ?
गिर नेशनल पार्क यहाँ एशियाई शेर के लिये प्रसिद्ध है
-
किस जानवर के बचाव के लिये गिर नेशनल पार्क बनाया गया ?
एशियाई शेर
-
गिर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है
गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात राज्य के भारत देश में है
-
भारत में सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान का क्या नाम है
भारत में सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान का नाम जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान है
Read Also –