जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बहुत बढ़ा पशु विहार है। यह रामगंगा की पातलीदून घाटी में बसा हुआ है इस पोस्ट सबसे पहले हम बात करगे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( Jim Corbett National Park) के बारे में सबसे प्रमुख चीज़े कब स्थापना हुआ और बहुत से जानकारिया जो टेबल में दिया गया है।इस राष्ट्रीय उद्यान में बंगाल टाइगर, तेंदुआ, हाथी और हिरण सहित विभिन्न प्रकार के जानवर देखने को मिलते है तथा यहां पर ६०० से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पायी जाती है इस राष्ट्रीय उद्यान का नाम ब्रिटिश शिकारी और संरक्षणवादी जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया है तथा यह पार्क की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका अपना दिया था
स्थापना | 1957 |
क्षेत्रफल | 497 स्क्वायर माइल्स मतलब (1,288 स्क्वायर किलो मीटर ) |
पास का शहर | राम नगर |
राज्य | उत्तराखंड |
जिला | नैनीताल |
पास की नदी | कोसी नदी |
पास का गांव | जल्द ही अपडेट करें |
किसके के लिए फेमस है | बंगाल टाइगर |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
उत्तरखंड की राजधानी | देहरादून |
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का इतिहास ( History Of Jim Corbett National Park)
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( Jim Corbett National Park) नैनीताल जिले के उत्तराखंड राज्य में है जो पास का शहर है वह राम नगर है तथा भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है और यह बाघों के बचाव के लिए 1957 में बनाया गया था जिम कॉर्बेट के पास से जो नदी होकर जाती है उस नदी का नाम कोसी नदी है
पहले हम प्राचीन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में जान लेते है आखिर इस पार्क का नाम जिम कॉर्बेट कैसे हुआ तथा क्यों बनाया गया। यह पार्क टाइगर के बचाव के लिए बनाया गया था तथा इस पार्क का नाम पहले हैंली नेशनल पार्क था बाद में समय के अनुसार जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क हो गया
जिम कॉर्बेट एक व्यक्ति थे जिनका पूरा नाम जेम्स एडवर्ड कार्बेट था ईनका जन्म २५ जुलाई १८७५ ई में हुआ था इनके ही नाम से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम रखा गया
कैसे पहुंचे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( How to Reach Jim Corbett National Park)
नोट – अगर आप दिल्ली, मुंबई, गुजरात तथा जहा आप रहते हो वहां से आप अपने ब्यवस्था के अनुसार पहले उत्तराखंड आयिए उसके बाद वहां से राम नगर रेलवे स्टेशन पर जाइये। वहां से लगभग २ किलो मीटर है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( Jim Corbett National Park )
कौन से जानवर देखने को मिलते है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
अगर हम इस पार्क में जानवर की बात करे तो यहाँ पर बहुत से जानवर देखने को मिल जाते है जैसे की टाइगर , हिरन बारहसिंघा , भालू , नीलगाय , पांडा और बहुत से जानवर मिलते है लकिन यहाँ चिड़िया की कई प्रजातियां मिलती है देखने को तथा साप और अगजर की कई प्रजातियां मिलजाती है हर साल इस पार्क में देश बिदेश से यहाँ आते है और पार्क का लुप्त लेते है।
Frequently Asked Questions [FAQs]
-
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में किस जानवर को बचाया जाता है
बंगाल टाइगर
-
कहा पर स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) ?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तरखंड ( भारत ) के नैनीताल जिले में है
-
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में क्या प्रसिद्ध है।
जिम कॉर्बेट नेशनल में प्रसिद्ध है। बंगाल का टाइगर और यहाँ की रंग बिरंगे चिडिया
-
सबसे अच्छा समय कब है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने के लिये।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने के लिये नवंबर से फेब्रुअरी बहुत अच्छा समय है
-
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कितने दिन प्रयाप्त है?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क २ या ४ दिन प्रयाप्त है
-
क्या आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क हाथी पर बैठकर घूम सकते हो ?
जिम कॉर्बेट नेशनल के अनुसार, हाथी पर बैठकर आप जंगल घूम सकते है
-
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क दिल्ली से कितना दूर है?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क दिल्ली से २३२ किलो मीटर दूर है
-
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कौन सा जोन प्रसिद्व है ?
बिजरानी जोन
-
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान से सबसे पास के रेलवे स्टेशन का क्या नाम है
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान से सबसे पास के रेलवे स्टेशन का नाम राम नगर है तथा राष्ट्रीय उद्यान से १२ किलो मीटर की दुरी पर राम नगर रेलवे स्टेशन है
-
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान ( Jim Corbett National Park) कितने जोन में है
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान 8 जोन में है उनके नाम बिजरानी , झिरना, ढिकाला, दुर्गादेवी, ढेला, गर्जिया, सोननदी, पखरो, है
-
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में एंट्री गेट के नाम क्या है
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में एंट्री गेट के नाम अमडंडा, ढेला, धनगरी, दुर्गादेवी, गर्जिया, वतनवासा, पखरो है
भारत के अन्य नेशनल पार्क और टाइगर रिज़र्व1. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 2. पेंच टाइगर रिज़र्व 3. कान्हा नेशनल पार्क 4. गुगमल राष्ट्रीय उद्यान 5. सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व 6. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान |
Read Also –