Nagarhole National Park Hindi

नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान ( Nagarhole National Park hindi) कर्नाटक राज्य का बहुत प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है इस नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना १९५५ (1955)में की गयी थी। यहाँ पैर हर साल लाखो में प्रयटन आते है नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान के सबसे के पास का शहर का नाम कूर्ग है और सबसे पास का एयरपोर्ट मांडकली एयरपोर्ट है 
इस पोस्ट सबसे पहले हम बात करगे नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान ( Nagarhole National Park) के बारे में सबसे प्रमुख चीज़े कब स्थापना हुआ और बहुत से जानकारिया, जो टेबल में दिया गया है।

स्थापना1955
क्षेत्रफल642.4 किलोमीटर स्क्वायर 
पास का शहरकूर्ग
राज्यकर्नाटक
जिलामिसरे और कोडागु दोनों जिले आते है
पास की नदीलक्ष्मण तीर्थ रिवर
पास का गांवमिसरे
किसके के लिए फेमस हैशेर
कर्नाटक की राजधानीबेंगलुरु
पास का रेलवे स्टेशनमिसरे जन, श्रीरंगपटना, माहे, और पाण्डवपुरा  
पास का एयरपोर्टमांडकली एयरपोर्ट
पास का बस स्टैंडमिसरे बस स्टैंड
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

कुछ जानकारी राष्ट्रीय उद्यान के बारे में ( Some Information Of Nagarhole National Park hindi)


हिस्ट्री के अनुसार नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान में, पहले राजा लोग शिकार किया करते थे जिससे बहुत सारी जानवर की प्रजातियां लुप्त हो गयी। , जब देश आजाद हुआ उसके बाद भारत देश में बहुत सारे राष्ट्रीय उद्यान बनाये गये जानवर को बचाने के लिए , नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान के पास बांदीपुर टाइगर रिजर्व है नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल बहुत ही बढ़ा है

यहाँ आप सफारी बुक करके नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान का लुप्त उठा सकते है इस राष्ट्रीय उद्यान में जानवर बहुत पाये जाते है लेकिन इनको ईतनी आसानी से दिखते नहीं है क्योकि यह जंगल में छुपे बैठे रहते है और निकलते नहीं है इस राष्ट्रीय उद्यान में शेर की मात्रा भी अच्छी है लकिन यह जंगल में छुपे बैठे रहते है क्योकि जब यह किसी आदमी को देखते है तो दूर भाग जाते है लेकिन आप लोगो को हिरन, खरगोश , चिड़िया , साप आसानी देखने को मिल जाते है इशके पास कबीनी नदी है कबीनी नदी से यह पर झील बन गई है जो बहुत सुन्दर है


कैसे पहुंचे नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान ( How to reach Nagarhole National Park)


ट्रेन के द्वारा

जैसा की आप लोग सभी जानते है की यात्रा करना सभी लोगो को पसंद है लेकिन किसी को ट्रैन से , बस , और एयरोप्लेन
लेकिन हम अगर नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान ट्रैन से जाना है तो वहा नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान सबसे पास के रेलवे स्टेशन मिसरे जन, श्रीरंगपटना, माहे, और पाण्डवपुरा  है रेलवे स्टेशन मिसरे तथा नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान के बीच की दुरी ६३.8 किलोमीटर है रेलवे स्टेशन श्रीरंगपटना के बीच की दुरी ७३.८ किलो मीटर है और रेलवे स्टेशन पाण्डवपुरा नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान के बीच की दुरी ७५.८५ किलोमीटर है जो सबसे पास का रेलवे स्टेशन मिसरे है

बस और कार के  द्वारा

अगर आप बस या कार से नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान ( Nagarhole National Park) जाना चाहते है तो आप अपने हिसाब से रूट देख सकते है लेकिन आप को मिसरे बस स्टैंड पर आना होगा वहा से नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान की दूरी ६३.८ किलो मीटर है

एयरोप्लेन के द्वारा

अगर आप नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान एयरोप्लेन से आना चाहते है तो जो सबसे पास का एयरपोर्ट है उस एयरपोर्ट का नाम मांडकली एयरपोर्ट है मांडकली एयरपोर्ट तथा नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान के बीच की दुरी ९८ किलोमीटर है तथा मांडकली एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है जो सबसे पास का इंटरनेशनल एयरपोर्ट है उस एयरपोर्ट का नाम है केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु और इस एयरपोर्ट नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान के बीच की दुरी २६८ किलो मीटर है


(Frequently Asked Questions)


  1. कितने हिरन नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते है ?

    नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान में हिरन की मात्रा बहुत है लगभग ५००० (5000) के पास

  2. सबसे पुराना नेशनल पार्क कौनसा है।

    सबसे पुराना कॉर्बेट नेशनल पार्क है जो भारत के उत्तराखंड राज्य में है

  3. नागरहोले नेशनल पार्क ( Nagarhole National Park) किस जगह पर है

    नागरहोले नेशनल पार्क कर्नाटक राज्य के मिसरे और कोडागु दोनों जिले आते है

  4. कैसे नागरहोले नेशनल पार्क ( How To Reach Nagarhole National Park ) जाये ?

    नागरहोले नेशनल पार्क जाने के लिए आप किसी माध्यम से जा सकते है जैसा की बस, ट्रैन, एयरोप्लेन

  5. नागरहोले नेशनल पार्क से कौन सी नदी होकर बहती है

    नागरहोले नेशनल पार्क से लक्ष्ममानतीर्थ नदी होकर बहती है

Read Also –

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
चिलिका झील

Leave a Comment