पेंच टाइगर रिज़र्व (Pench Tiger Reserve), कैसे पहुंचे, किस के लिये प्रसिद्ध & जानकारी |


इस पोस्ट में पेंच टाइगर रिज़र्व (Pench Tiger Reserve) के बारे में जानगे सबसे प्रमुख चीज़े जैसा की कब स्थापना हुआ पेंच टाइगर रिज़र्व (Pench Tiger Reserve) मध्य प्रदेश का सबसे प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है भारत के टॉप राष्ट्रीय उद्यान में पेंच टाइगर रिज़र्व (Pench Tiger Reserve) का नाम भी आता है तथा मध्य प्रदेश राष्ट्रीय उद्यान की बेवस्था जैसा की देखने, और ठहरने की मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छी की।

स्थापना1992
क्षेत्रफल292.8 किलो मीटर
स्क्वायर
पास का शहरसोनी
राज्यमध्य प्रदेश
जिलासोनी
पास की नदीपेंच
पास का गांवसोनी
किसके के लिए फेमस हैबंगाल टाइगर
मध्य प्रदेश राजधानीभोपाल
पास का रेलवे स्टेशनसोनी रेलवे स्टेशन
पास का एयरपोर्टभोपाल
एयरपोर्ट
पास का बस स्टैंडपचमढ़ी
किस नाम से जाना जाता हैसतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे   

Frequently asked Questions)


  1. भारत में सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान का क्या नाम है

    भारत में सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान का नाम जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान है

  2. पेंच टाइगर रिज़र्व किस राज्य में है

    पेंच टाइगर रिज़र्व मध्य प्रदेश राज्य में है

  3. पेंच टाइगर रिज़र्व किस जिला में है

    पेंच टाइगर रिज़र्व सोनी जिला में है

  4. पेंच टाइगर रिज़र्व के सबसे पास के रेलवे स्टेशन का नाम क्या है

    पेंच टाइगर रिज़र्व के सबसे पास के रेलवे स्टेशन का नाम सोनी रेलवे स्टेशन है

  5. पेंच टाइगर रिज़र्व के सबसे पास के एयरपोर्ट का नाम क्या है

    पेंच टाइगर रिज़र्व के सबसे पास के एयरपोर्ट का नाम भोपाल एयरपोर्ट है

  6. पेंच टाइगर रिज़र्व का स्थापना कब हुआ था

    पेंच टाइगर रिज़र्व का स्थापना १९९२ (1992) में हुआ था

Leave a Comment