पीलीभीत टाइगर रिज़र्व (Pillibheet Tiger Reserve) के बारे में 


हेलो दोस्तों, इस पोस्ट में हम बात करेंगे की पीलीभीत टाइगर रिज़र्व ( Pillibheet Tiger Reserve) कहा है पीलीभीत टाइगर रिज़र्व उत्तर प्रदेश राज्य के पीलीभीत तथा शाहजहाँपुर दोनों जिला के एरिया में इश्का पीलीभीत टाइगर रिज़र्व का एरिया आता है तथा पीलीभीत टाइगर रिज़र्व से जो नदी होकर बहती है उस नदी का नाम शारदा, चूका और माला, खाननॉट होकर बहती है
इस पोस्ट में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व ( Pillibheet Tiger Reserve) के बारे में जानगे सबसे प्रमुख चीज़े जैसा की कब स्थापना हुआ पीलीभीत टाइगर रिज़र्व उत्तर प्रदेश का सबसे प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है भारत के टॉप राष्ट्रीय उद्यान में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व का नाम भी आता है तथा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय उद्यान की बेवस्था जैसा की देखने, और ठहरने की उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छी की।

स्थापना2008
क्षेत्रफल602.79 किलो मीटर
स्क्वायर
पास का शहरपीलीभीत
राज्यउत्तर प्रदेश
जिलापीलीभीत
पास की नदीशारदा सागर डैम
पास का गांव बरेली
किसके के लिए फेमस हैबंगाल टाइगर
उत्तर प्रदेश राजधानीलखनऊ
पास का रेलवे स्टेशनपीलीभीतरेलवे स्टेशन
पास का एयरपोर्टलखनऊ
एयरपोर्ट
पास का बस स्टैंड
किस नाम से जाना जाता हैपीलीभीत
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे   

(Frequently Asked Questions)


 

पीलीभीत राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है

पीलीभीत राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश राज्य में है

पीलीभीत राष्ट्रीय उद्यान किस जिला में है

पीलीभीत राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिला में है

भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क कौनसा है।

भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क कॉर्बेट नेशनल पार्क है

पीलीभीत राष्ट्रीय उद्यान किस महीने से सफारी बुकिंग होता है

राष्ट्रीय उद्यान में १ नवंबर से लेकर 31 मार्च तथा टाइमिंग 7 से 10 बजे तक और 1 अप्रैल से लेकर 15जून तक (6 ऍम से 9 ऍम और 4.30 से 7.30 ) सफारी बुकिंग होता है

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के पास और कौन सी पर्यटक स्थल घूमने के लिये है

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के पास दूसरे पर्यटक स्थल के नाम चूका बीच, जंगल सफारी, बाईफरकेशन, साइफन नहर, सप्त सरोवर, खारजा नहर, लाल पुल, सनराइज प्वाइंट है

Leave a Comment