राजा जी राष्ट्रीय उद्यान (Raja Ji National Park), कैसे पहुंचे, किस जानवर के लिये प्रसिद्ध है & जानकारी |


राजा जी राष्ट्रीय उद्यान ( Raja Ji National Park)


इस पोस्ट में राजा जी राष्ट्रीय उद्यान ( Raja Ji National Park) के बारे में जानगे सबसे प्रमुख चीज़े जैसा की कब स्थापना हुआ राजा जी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड का सबसे प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है भारत के टॉप राष्ट्रीय उद्यान में राजा जी राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी आता है तथा राजा जी राष्ट्रीय उद्यान की बेवस्था जैसा की देखने, और ठहरने की उत्तराखंड सरकार ने बहुत अच्छी की।

स्थापना1983
क्षेत्रफल520 किलोमीटर्स स्क्वायर 
पास का शहरहरिद्वार और देहरादून
राज्यउत्तराखंड
जिलादेहरादून
पास की नदीहौली नदी गांगेस
पास का गांव गढ़वाल, 
किसके के लिए फेमस हैहाथी के लिए
उत्तराखंड राजधानीदेहरादून
पास का रेलवे स्टेशनहरिद्वार
रेलवे स्टेशन
पास का एयरपोर्टदिल्ली एयरपोर्ट देहरादून
पास का बस स्टैंड
किस नाम से जाना जाता हैराजा जी राष्ट्रीय उद्यान
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे   

(Frequently Asked Questions)

 

 
  1. राजा जी राष्ट्रीय उद्यान ( Raja Ji National Park) पार्क प्रसिद्ध कैसे है ?

    राजा जी राष्ट्रीय उद्यान हाथी लिए प्रसिद्ध है।

  2. राजा जी राष्ट्रीय उद्यान से होकर कौन सी नदी बहती है।

    राजा जी राष्ट्रीय उद्यान से होकर हौली नदी गांगेस नदी जाती है

  3. सबसे पुराना नेशनल पार्क कौनसा है।

    कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड भारत

  4. राजा जी राष्ट्रीय उद्यान का खुलने का समय क्या है

    राजा जी राष्ट्रीय उद्यान खुलने का समय 15 नवंबर से 15 जून तक है

  5. राजा जी राष्ट्रीय उद्यान में एंट्री फीस कितनी है

    राजा जी राष्ट्रीय उद्यान में एंट्री फीस 150 रुपए पर व्यक्ति हैऔर बिदेश व्यक्ति के लिए ६०० रुपया है

  6. राजा जी राष्ट्रीय उद्यान ( Raja Ji National Park) किसके नाम पर रखा गया है

    राजा जी राष्ट्रीय उद्यान का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के नाम पर रखा गया है

  7. राजा जी नेशनल पार्क किस राज्य में है

    राजा जी नेशनल पार्क उत्तराखंड राज्य में है

  8. राजा जी नेशनल पार्क किस जिला में है

    राजा जी नेशनल पार्क देहरादून जिला में है

  9. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान कहां है

    राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड राज्य में है

Leave a Comment