रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) & जानकारी |


रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park)


इस पोस्ट सबसे पहले हम बात करगे रणथम्बोर नेशनल पार्क ( Ranthambore National Park) के बारे में सबसे प्रमुख चीज़े कब स्थापना हुआ और बहुत से जानकारिया जो टेबल में दिया गया है।

स्थापना1980
क्षेत्रफल1334 स्क्वायर किलो मीटर 
पास का शहरसवाई माधोपुर
राज्यराजस्थान
जिलासौथीस्टेर्न 
पास की नदीबनास नदी
पास का गांवजल्द ही अपडेट करगे
किसके के लिए फेमस है टाइगर
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द ही अपडेट करगे
राजस्थान की राजधानीजयपुर

कुछ जानकारी रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान के बारे में ( Some Information Of Ranthambore National Park)

रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान ( Ranthambore National Park) राजस्थान राज्य में है यह राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान राज्य के सौथीस्टेर्न जिला का आकर्षण केंद्र है यह पर बहुत से जानवर पाये जाते है लकिन यह राष्ट्रीय उद्यान टाइगर के लिये फेमस है यहां पर हर साल लोग आते है और इस राष्ट्रीय उद्यान का लुप्त उठाते है इस राष्ट्रीय उद्यान का एरिया १३३४ किलोमीटर स्क्वायर है

कैसे पहुंचे रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान ( How to reach Ranthambore National Park)

रोड के द्व्रारा

अगर आप रोड के द्व्रारा जाना रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान चाहते है तो पास का शहर है उस शहर का नाम सवाई माधोपुर है तथा सवाई माधोपुर और रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान के बीच की दुरी ११ किलोमीटर है तो आप अपने सुबिधा के अनुसार जा सकते है

ट्रेन द्व्रारा

अगर आप ट्रेन से रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान जाना चाहते है जो पास का रेलवे स्टेशन है उस रेलवे स्टेशन का नाम सवाई माधोपुर है सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन और रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान के बीच की दुरी 10 किलोमीटर है सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन बहुत सारे शहर के रेलवे स्टेशन जुड़ा है

एयरोप्लेन से

अगर आप एयरोप्लेन से रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान जाना चाहते है जो पास का एयरपोर्ट है उस एयरपोर्ट का नाम सांगानेर एयरपोर्ट
है सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर शहर में है सांगानेर एयरपोर्ट और रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान के बीच की दुरी १८० किलोमीटर है और यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है


[Frequently Asked Questions]


 
  1. कैसे जाये रणथम्बोर नेशनल पार्क ?

    रणथम्बोर नेशनल पार्क जाने के लिये आपको अपने अनुसार ट्रैन, बस, एयरोप्लेन, से जा सकते है

  2. रणथम्बोर नेशनल पार्क का सबसे पास का रेलवे स्टेशन कौन सा है।

    सवाई माधोपुर

  3. रणथम्बोर नेशनल पार्क का सबसे पास का बस स्टैंड है।

    सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास

  4. रणथम्बोर नेशनल पार्क का सबसे पास का एयरपोर्ट है।

    एयर सांगानेर एयरपोर्ट है जो की रणथम्बोर नेशनल पार्क से १८० (180) किलोमीटर दूर है

  5. रणथम्बोर नेशनल पार्क में आने का सबसे अच्छा समय कौन सा महीना है

    रणथम्बोर नेशनल पार्क का खुलने का समय है अक्टूबर से लेकर जून तक रहता है लकिन सर्दी के समय अक्टूबर और मार्च के बीच बहुत अच्छा समय माना जाता है

  6. रणथम्बोर नेशनल पार्क(Ranthambore National Park) में कौन से जानवर पाये जाते है

    रणथम्बोर नेशनल पार्क में शेर, हिरन, नील गाय, पांडा , और बहुत प्रकार की चिड़िया की प्रजाति , बहुत से जानवर पाये जाते है।

  7. भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान पार्क कौनसा है

    भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान जिम कॉर्बेट है

Leave a Comment