ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग

दोस्तों अगर आप ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग(River Rafting in Rishikesh) और एडवेंचर के शौकीन हैं तो उत्तराखंड का ऋषिकेश जगह आपके लिए बेस्ट है यही वजह है कि हर साल यहां सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी हजारों पर्यटक ऋषिकेश जाते है और वह पर रिवर राफ्टिंग और एडवेंचर का लुप्त उठाते है बता दें कि रिवर राफ्टिंग एक स्पोर्ट की तरह है, जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ रिवर राफ्टिंग स्पोर्ट एंजॉय कर सकते हैं. चलिए हम जानते हैं कि ऋषिकेश में कहां-कहां आप रिवर राफ्टिंग कर सकते है

दोस्तों ऋषिकेश में चार ऐसी जगह है जहा पर आप रिवर राफ्टिंग कर सकते है

शिवपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग

कोडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग

ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश राफ्टिंग

देवप्रयाग से ऋषिकेश राफ्टिंग

शिवपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग

दोस्तों , यह राफ्टिंग पॉइंट ऋषिकेश से 18 किमी की दूरी पर स्थित है तथा राफ्टिंग पॉइंट की कीमत पर व्यक्ति १००० रुपए है और ऋषिकेश से शिवपुरी जाने तक ३ घंटे का समय लगता है

कोडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग

दोस्तों , यह राफ्टिंग पॉइंट ऋषिकेश से 35 किमी की दूरी पर स्थित है तथा राफ्टिंग पॉइंट की कीमत पर व्यक्ति 1250 रुपए है और ऋषिकेश से कोडियाला जाने तक 4 घंटे का समय लगता है.

ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश राफ्टिंग

दोस्तों , यह राफ्टिंग पॉइंट ऋषिकेश से 9 किमी की दूरी पर स्थित है तथा राफ्टिंग पॉइंट की कीमत पर व्यक्ति 600 रुपए है और ऋषिकेश से ब्रह्मपुरी क्लब जाने तक 1 घंटे का समय लगता है.अगर आप पहली बार रिवर राफ्टिंग कर रहे है तो आपको ब्रह्मपुरी क्लब को सेलेक्ट करना चाहिए

देवप्रयाग से ऋषिकेश राफ्टिंग

दोस्तों , यह राफ्टिंग पॉइंट ऋषिकेश से 75 किमी की दूरी पर स्थित है तथा राफ्टिंग पॉइंट की कीमत पर व्यक्ति 800 रुपए है और ऋषिकेश से देवप्रयाग जाने तक दो दिन का समय लगता है. इसमें आप पहले दिन बीज घाट से 35 किमी की राफ्टिंग शुरू करते हुए नाइट स्टे के लिए कोडियाला पहुंचेंगे. फिर दूसरे दिन अन्य 35 किमी की राफ्टिंग आपकी ऋषिकेश में पूरी होगी

[Frequently asked questions (FAQ)]

  1. शिवपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग का प्राइस कितना है

    Abplive.com के अनुसार, शिवपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग का प्राइस पर र व्यक्ति १००० रुपए है

  2. कोडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग राफ्टिंग का प्राइस कितना है

    Abplive.com के अनुसार, कोडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग का प्राइस पर र व्यक्ति 1250 रुपए है

Read Also –

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

Leave a Comment