१ नंबर में सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान ( Sunder National Park) पश्चिम बंगाल में , कैसे पहुंचे, किस जानवर के लिये प्रसिद्ध है & जानकारी |

इस पोस्ट में सुंदरवन  राष्ट्रीय उद्यान (Sunder National Park) के बारे में जानगे सबसे प्रमुख चीज़े जैसा की कब स्थापना हुआ सुंदरवन  राष्ट्रीय उद्यान पश्चिम बंगाल का सबसे प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है भारत के टॉप राष्ट्रीय उद्यान में सुंदरवन  राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी आता है तथा सुंदरवन  राष्ट्रीय उद्यान की बेवस्था जैसा की देखने, और ठहरने की पश्चिम बंगाल सरकार ने बहुत अच्छी की है

स्थापना1985
क्षेत्रफल1330 किलोमीटर्स स्क्वायर 
पास का शहरकोलकाता
राज्यवेस्ट बंगाल
जिला२४ परगना 
पास की नदीगंगा ब्रह्मपुत्र और मेघना नदी
पास का गांवपखिरालय, दयापुर, बलि और सजनेखली
किसके के लिए फेमस हैबंगाल टाइगर
कोलकाता की राजधानीकोलकाता (कलकत्ता)
पास का रेलवे स्टेशन कैनिंग रेलवे स्टेशन
पास का एयरपोर्टनेताजी सुभास चंद्र बोसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट
पास का बस स्टैंड
किस नाम से जाना जाता हैसुन्दर नेशनल पार्क
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे   

कुछ जानकारी सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान के बारे में ( Some Information Of Sunder National Park)

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान ( Sunder National Park) के बारे में जानगे , जो सुन्दर राष्ट्रीय उद्यान पश्चिम बंगाल में है यहाँ राष्ट्रीय उद्यान स्थित पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग यह दक्षिणी भाग गंगा नदी के सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र में स्थित है सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान बहुत घनो जंगल से घिरा है तथा सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए फेमस है यह पर बाघों की एवरेज मात्रा में पाये जाते है यहाँ पर प्रकृति की खूबसूरती बहुत अच्छी है प्रकृति ​की खूबसूरती की वजह से , सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान में हर साल लाखो पर्यटक आते है और प्रकृति ​की खूबसूरती का लुप्त उठाते है साथ में यहाँ पर सुंदरवन डेल्टा का भी देखकर लुप्त उठाते है 


कैसे पहुंचे सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान ( How to reach Sunder National Park)


अगर आप सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान कार या बस , ट्रैन या एयरोप्लेन से जाना चाहता है तो उसकी पूरी जानकारी नीचे दिया गया है

कार या बस से


अगर आप कार या बस से जाना चाहते सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान, ( Sunder National Park) जो पास के गांव बहुत से है पखिरालय, दयापुर, बलि और सजनेखली यहाँ से कुछ दुरी पर सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान है जहा आप जाकर सफारी बुक करके सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान घूम सकते है यह राष्ट्रीय उद्यान खूबसूरती के मामले बहुत अच्छा है

ट्रेन से

अगर आप ट्रेन से जाना चाहते है जो पास का रेलवे स्टेशन है उस स्टेशन का नाम है  कैनिंग रेलवे स्टेशन तथा  सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान से ४८ किलो मीटर की दुरी पर है यहाँ ट्रेन के दवरा आकर , आप किसी कार या बस से या फिर शेयर ऑटो लेकर , आप सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान जा सकते है जब आप पर सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान पहुंच जाये तो वहां से सफारी बुक करके सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान घूम सकते है

एयरोप्लेन से

अगर आप सोच रहे है की कैसे पहुंचे सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान ( How to reach Sunder National Park) एयरोप्लेन,तो आप एयरोप्लेन से जाना चाहते है सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान तो जो पास का एयरपोर्ट है उस एयरपोर्ट का नाम है नेताजी सुभास चंद्र बोसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट है तथा सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान से नेताजी सुभास चंद्र बोसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी १२० किलो मीटर है यहाँ पर आकर सफारी बुक करके सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान का लुप्त उठा सकते है


[Frequently Asked Questions]


  1. कौन सा राष्ट्रीय उद्यान ( National Park) प्रसिद्ध बंगाल टाइगर के लिए ?

    बंगाल टाइगर के लिए सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है

  2. किस जानवर के लिए सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान फेमस है।

    बंगाल टाइगर

  3. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान कहा पर स्थित है

    सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के पास स्थित है

  4. हैलेय राष्ट्रीय उद्यान (Hailey National Park) का कब स्थापना हुआ था

    १९५० (1950) में हैलेय राष्ट्रीय उद्यान का नाम राम गंगा था बाद में कॉर्बेट रखा गया समय के साथ इश्का नाम जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान हो गया। हैलेय राष्ट्रीय उद्यान का स्थापना १९३६ (1936) में हुआ था

  5. नया नाम हैलेय राष्ट्रीय उद्यान का क्या है

    जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान ( Jim Corbett National Park)

  6. क्या सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान पर्यटक घूमने के लिया अच्छा है ?

    हा सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान पर्यटक घूमने के लिए बहुत अच्छा है यहाँ पर गंगा नदी के सुंदरवन डेल्टा भी देखने को मिल जाती है

  7. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान ( Sunder National Park) खुलने का समय कितने बजे से कितने बजे तक है

    सफारी के हिसाब से सुबह ८(8) बजे और शाम को ४ )(बजे तक

Leave a Comment