तिरूपति बालाजी मंदिर के बारे में, कैसे पहुंचे & जानकारी |

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेगे, तिरूपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के बारे में जैसा की तिरूपति बालाजी मंदिर कब बना , कितना साल हुआ मंदिर बनने में , कहा पर तिरूपति बालाजी का मंदिर है , किस प्रदेश में , किस जिला में , कितना एरिया में और बहुत से जानकारिया।

स्थापना300 AD
क्षेत्रफल26.75 किलोमीटर्स स्क्वायर 
पास का शहर 
राज्यआंध्र प्रदेश
जिलाचित्तूर
पास का गांवतिरुमला
पास का रेलवे स्टेशनरेनिगुंटा
पास का एयरपोर्टचेन्नई एयरपोर्ट
पास का बस स्टैंडतिरुमला बस स्टैंड
इनफार्मेशन वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

तिरूपति बालाजी मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। तथा पास का रेलवे स्टेशन है उशका नाम रेनिगुंटा है यह बहुत प्रसिद्ध मंदिर है यह हर साल लाखो लोग आते है तथा भगवान वैंकटेश्वर का दर्शन करने के लिये।


[Frequently Asked Questions]


 
  • तिरूपति बालाजी का मंदिर कहां है

    तिरूपति बालाजी का मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में है

  • कौन से भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर में है

    तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार प्रभु वेंकटेश्वर है

  • तिरूपति बालाजी का मंदिर भारत के किस राज्य में है

    तिरूपति बालाजी का मंदिर भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में है

Leave a Comment